Wednesday, December 22, 2010

priya sharma

निर्देशक राजकुमार पांडेय  और दिनेशलाल यादव के साथ काम करने की आरज़ू है - प्रिया शर्मा


मुंबई, भोजपुरी फिल्मों की प्रतिभाशाली अदाकारा प्रिया शर्मा ने दर्जनों फिल्मों में अपने  अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है. उनकी अदाओं पर फ़िदा होने वाले हजारों दर्शक हैं मगर प्रिया शर्मा इन दिनों प्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार पाण्डेय और मशहूर गायक-अभिनेता दिनेशलाल यादव के गीत गाते नहीं थक रहीं . प्रिया शर्मा कहती हैं कि वैसे तो उन्होंने बहुत से नामचीन निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया है मगर निर्देशक राजकुमार पाण्डेय और दिनेशलाल यादव के साथ काम करने की उनकी हसरत अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. अगर उन्हें भविष्य में इनके साथ काम करने का मौक़ा मिलता है तो वे इसे अपना सौभाग्य समझेंगी . प्रिया शर्मा इन दोनों की जबरदस्त फैन हैं. बतादें कि प्रिया शर्मा  अंक मीडिया की दिनकर कपूर निर्देशित फिल्म 'दूल्हा अलबेला' में काम कर चुकी हैं, इसमें विक्रांत सिंह अभिनेता थे. ' मारे करेजवा में तीर' में अभिनेता हितेंद्र और डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर ऋषि शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं. यह उनके कैरियर की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. उनकी प्रतिभा को देखकर निर्माता-निर्देशकों ने उन्हें काम देना शुरू कर दिया, जिसे उन्होंने सही तरीके से अंजाम भी दिया. डायरेक्टर आदर्श जैन की पवन सिंह अभिनीत ' पवन पुरवैया ' , विनय आनंद अभिनीत डायरेक्टर चुनमुन पंडित की ' कृष्णा कईलस कमाल' , विनय आनंद अभिनीत डायरेक्टर अनिकेत मिश्रा की फिल्म ' चुटकी भर सिन्दूर ' , राजीव दिनकर अभिनीत डायरेक्टर आयुष प्रसाद की फिल्म  ' लाट साहब' , सुदीप पांडे अभिनीत  फिल्म ' हमार ललकार ' और ' हम हई धर्मयोद्धा ' सहित दर्जनों फिल्मों में प्रिया शर्मा के अभिनय का जौहर दिखाई पड़ता है. उनकी आने वाली फिल्मे हैं ' सैया बड़ा दिलवाला ' , ' दीवाना दिल धड्केला ' , ' बुलंदी '  , और  ' अबीर ' . फिल्म अबीर महिला प्रधान फिल्म है जिसमे वे रानी चटर्जी और स्वाति वर्मा के साथ दिखाई देंगी. इसी प्रकार ' प्यार करेला हिम्मत चाही ' में वे हीरो विराज भट्ट के साथ फिल्म कर रही हैं. हर तरह की भूमिकाओं को साकार करने वाली प्रिया शर्मा अब राजकुमार पाण्डेय और दिनेशलाल यादव के साथ काम करने की तमन्ना रखती है. 






















priya sharma

No comments:

Post a Comment